आज दिनांक 11 अगस्त 2024 को हटा में कुर्मी क्षत्रिय समाज ब्लॉक हटा के अध्यक्ष श्रीमान लीलाधर पटेल जी के निजनिवास पर हटा में ब्लॉक उपाध्यक्ष श्री गणेश प्रसाद खरसौल्या जी की अध्यक्षता में कुर्मी क्षत्रिय समाज ब्लॉक हटा के समस्त पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई
जिसमे कुर्मी क्षत्रिय समाज ब्लॉक हटा की महिला इकाई एवं युवा इकाई का गठन किया गया।
श्रीमान राजेंद्र सिंह पटेल जी (जिला अध्यक्ष कुर्मी क्षत्रिय समाज दमोह) के निर्देशन में युवा ब्लॉक अध्यक्ष ज्ञानी पटेल (बरबसपुरा) एवं महिला ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमति दुर्गा पति डा.दीपेंद्र पटेल जी (कौशलपुर) को मनोनीत किया गया।