DAMOH महिला एवं बाल विकास दमोह की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री कोचर की अध्यक्षता में संपन्न
DAMOH संबंधित अधिकारियों को दिये गये अहम् दिशा-निर्देश
DAMOH महिला एवं बाल विकास दमोह की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें विभाग द्वारा संचालित जिले के आंगनबाड़ी भवनों की वर्तमान स्थिति, समस्याओं और निदान के विषय में समस्त संबंधित विभागों सहित समीक्षा की गई।
बैठक में जिले के ऐसे आंगनबाड़ी भवन जिनकी संचालनालय से निर्माण स्वीकृति एवं तत्संबंधी बजट प्राप्त है तथा निर्माण एजेन्सी को पूर्ण बजट प्रदाय उपरांत भी भवन निर्माण की कार्यवाही अप्रारंभ 45 भवन है, के संबंध में शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ कराये जाने हेतु परियोजना अधिकारी मनरेगा एवं संबंधितो को कलेक्टर श्री कोचर द्वारा निर्देशित किया गया। निर्माण कार्यो की समय-समय पर मानीटरिंग किए जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।
जिले की अपूर्ण 83 आंगनबाड़ी भवनों की अपूर्णता के कारणों पर विस्तार से उपस्थित समस्त संबंधित विभागों सहित चर्चा की गई तथा निर्देशित किया गया कि उक्त समस्त कारणों का शीघ्र निपटान करते हुए आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए।
जिले की जर्जर 64 आंगनबाड़ी भवनों में केन्द्र संचालन की अन्यत्र व्यवस्था की जाए एवं संचालनालय व अन्य विभागीय समन्वय से नवीन भवन निर्माण की रूपरेखा तैयार कर संचालनालय भोपाल की ओर प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।
DAMOH खाद बीज दुकानों का कृषि, राजस्व और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया
जिले के ऐसे आंगनबाड़ी भवन (323 भवन) जिनके मरम्मत की आवश्यकता है, उनका संबंधित जनपद कार्यालय तत्काल एस्टीमेट तैयार कर विभागीय समन्वय से मरम्मत कार्य पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
जिले के 18 नवीन तैयार आंगनबाड़ी भवन जो कि किसी कारण से निर्माण एजेन्सी द्वारा विभाग को अद्यतन तक हैण्डओवर नहीं किए गए, के कारणों का शीघ्र निपटान करते हुए संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय एक सप्ताह में हैण्डओवर की कार्यवाही पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
ऐसे आंगनबाड़ी भवन जिनका निर्माण कार्य अप्रारंभ है/सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हैं, के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) दमोह को अपने स्तर से की जाने वाली कार्यवाहियों को शीघ्र पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61565478241903
CHINDWADA कलेक्टर श्री सिंह द्वारा किया गया पी एम जी एस वाय के तहत सड़को का निरीक्षण
जिले के ऐसे आंगनबाड़ी भवन जिनमें शौचालय की उपयुक्त व्यवस्था नहीं है, के संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि अधिकांश आंगनबाड़ी केन्द्रों के शौचालय काफी लंबे समय से उपयोग पश्चात् उनकी स्थिति खराब हो गई है। इस संबंध में संबंधित जनपद पंचायत एस्टीमेट तैयार कर विभिन्न योजनाओं स्तर से शौचालय निर्माण/मरम्मत कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
जिले के आंगनबाड़ी भवनों में विद्युत कनेक्शन की सुचारू व्यवस्था के संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस हेतु विद्युत विभाग को मीटर एवं वायर का पैसा, विद्युत कनेक्शन के आवेदन सहित दिया जा चुका है, किन्तु अद्यतन तक कई केन्द्रों पर विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित नहीं हो पाई है। साथ ही कुछ केन्द्रों पर मीटर नहीं लगाया गया है, जबकि विद्युत बिल निरंतर/अत्यधिक दिया जा रहा है। इस संबंध में विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री दमोह को अविलंब आवश्यक कदम उठाए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
जिले की आंगनबाड़ी केन्द्रों पर विगत 6 माह से खाना/नाश्ता नही देने वाले स्व-सहायता समूहों का अनुबंध तत्काल समाप्त किए जाने तथा समीपस्थ अन्य समूह को उक्त कार्य सौपने हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) दमोह को निर्देशित किया गया।
#Damoh