DAMOH डेढ़ घंटे के अंदर चोरी बरामद

DAMOH

DAMOH

DAMOH पुलिस की बड़ी कार्रवाई

DAMOH
DAMOH

DAMOH डेढ़ घंटे के अंदर चोरी बरामद

DAMOH
DAMOH

*दो पुलिस हिरासत में और एक फरार की तलाश जारी…*

DAMOH
DAMOH

DAMOH जबलपुर नाका स्थित गार्डन में लाखों के जेवरात चोरी की वारदात की खबर जैसे ही दमोह पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी को लगी, तो तत्काल एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा, सीएसपी अभिषेक तिवारी, टीआई कोतवाली आनंद राज, देहात थाना प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर सरदार सिंह,चौकी प्रभारी जबलपुर नाका आनंद कुमार, साइबर सेल प्रभारी अमित गौतम, प्रधान आरक्षक सौरभ टंडन, एएसआई अभय, सचिन नामदेव,राकेश अठया, अजित दुबे, जिला अस्पताल चौकी प्रधान आरक्षक राजेशठाकुर,आरक्षक नरेंद्र पटेरिया, आरक्षक केके लोधी, आरक्षक आकाश पाठक, प्रधान आरक्षक संजय पाठक, पवन,आलोक भारद्वाज,रवि कटारे, अखिलेश छारी, गनपत, और भी पुलिस टीमों के विशेष योगदान से चोरों को साइबर सेल के माध्यम से और सीसीटीवी के माध्यम से खंगाला गया, जहां शहर के चारों ओर नाकाबंदी की गई, बता दें कि अगर यह चोरी ना मिलती तो पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी, लेकिन दमोह पुलिस की यह सफलता से समस्त जैन समाज के अलावा और भी लोग पुलिस की सराहना कर रहे हैं.

जैसे ही चोरी की खबर लगी तो तत्काल पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी कोतवाली पहुंचे और प्रभात सेठ, शरद सेठ से जानकारी ली. साथ ही पकड़े गए चोरों से भी पूछताछ की गई.

DAMOH माधव पटेल की पुस्तक शिल्पकार प्रकाशित*

DAMOH
DAMOH

UJJAIN हरी का हुआ हर से मिलन श्रष्टि का भार हरी को सौंपकर महादेव जाते है कैलाश पर्वत

https://www.facebook.com/profile.php?id=61565478241903

BIAORA  साहसी वारिस ने बचाया दुर्घटना ग्रस्त वाहन से एक ही परिवार के 7 लोगो जीवन
*करीब 50 लाख का चोरी हुआ सोना चांदी बरामद*
लाखों का सोना में हार, मंगलसूत्र, चूड़ी सहित और भी जेवरात, 78 चांदी के सिक्का लेकर भाग रहे चार संदिग्ध चोरों को पुलिस तलाश रही थी, वहीं खबर मिली कि सड़क दुर्घटना में एक चोर युग सिसोदिया राजगढ़ की मौत हो गई, वहीं दूसरा देवेंद्र व सोनू पुलिस अभिरक्षा में है. जिनसे पूछताछ की जा रही है, वहीं एक चोर रितिक भागने में कामयाब हुआ है। पूरी जांच पड़ताल बारीकी से पुलिस कर रही है।
*सीसीटीवी फुटेज की तारीफ*

https://x.com/chanakyalivetv
राधिका गार्डन की विशेष बात यह निकली कि जो सीसीटीवी कैमरे लगे थे, वह उच्चतम क्वालिटी के सीसीटीवी लगे थे, जिससे चोरों की तत्काल पहचान हो पाई है।
*पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी ने बताया*
पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी ने सिटी कोतवाली पहुंचकर बताया कि यह वारदात की खबर जैसे ही मिली थी, तत्काल कोतवाली और देहात थाना पुलिस सीएसपी के नेतृत्व में रवाना हो गई थी, इसी दौरान जिला अस्पताल चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक राजेश ठाकुर से खबर आई की राजगढ़ के कुछ घायल और एक मृतक को अस्पताल लाया गया है, जहां तत्काल पुलिस पहुंची वहां पुलिस ने एक चोर आरोपित के शव को सुरक्षित जिला अस्पताल के शव गृह व दो आरोपितों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights