damoh क्षमता से अधिक सवारी भरे वाहनों पर पुलिस ने की कार्यवाही*
दमोह हेड ब्यूरो एस के पटैल चाणक्य न्यूज़ इंडिया लाइव टीवी
दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी के निर्देशन एवं संदीप मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह के मार्गदर्शन में दलवीर सिंह मार्को थाना प्रभारी यातायात द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले माल वाहक वाहनों पर लगातार वाहन चेकिंग कर चलानी कार्रवाई की जा रही है।शनिवार के दिन नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में थाना प्रभारी यातायात द्वारा हटा नाका चौराहा थाना यातायात स्टाफ के साथ मालवाहक भारी वाहनों की चेकिंग कार्रवाई की जा रही थी चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक एमपी 34 जेड के 0363 एवं एमपी 21 जी 3089 मलबहक वाहन में सवारी का परिवहन करते पाया गया मौके पर वाहन चालकों से वाहनों की वैध दस्तावेज मांगने पर प्रस्तुत नहीं किए गए उक्त दोनों वाहनों को थाना प्रभारी यातायात लाकर जपती पंचनामा तैयार कर सुरक्षार्थ थाना में खड़ा कराया गया तथा सवारियों को उनके गंतव्य पर भेजा गया उपरोक्त दोनों वाहनों के प्रकरणों का निराकरण हेतु न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत प्रकरण किया जाएगा। साथ ही चेकिंग के दौरान ऑटो क्रमांक एमपी 34 और 2435 क्षमता से ज्यादा 10 सवारी बैठा नहीं पर चालानी कार्यवाही कर ₹2000 समन शुल्क वसूला गया।
[metaslider id="122"]