DAMOH जय शिवाजी🙏 जय पटैल 🙏*
DAMOH सरदार पार्क दमोह स्थित कुर्मी क्षत्रिय समाज जिला दमोह की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष *श्री राजेंद्र पटेल जी* ने की जिसमें आगामी 10 सितंबर को *सरदार वल्लभभाई पटेल जी* की जयंती की रूपरेखा बनी तथा कार्यक्रम के संयोजक श्री *राजबहादुर पटेल जी* रूसल्ली (हट्टा) एवं कोषाध्यक्ष *श्री चंद्रभान पटेल जी *(लुहर्रा) *श्री अशोक पटेल जी* (मडला) को बनाया गया।आगामी बैठकों के विषय में चर्चा की गई, साथ ही समाज के वरिष्ठ लोगों के बीच समाज में फैल रही कुरीतियों , गंभीर विषयो पर चर्चा की गई है!
*बैठक में समाज के पदाधिकारीगण के साथ सभी स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति रही।*