*निदान वॉटरफॉल में तेज पानी के बहाव में बहा युवक सिंग्रामपुर पुलिस बल व वनस्टाप की टीम मौके पर युवक की तलाश जारी*
मप्र स्टेट कोऑर्डिनेटर एस के पटैल चाणक्य न्यूज़ इंडिया लाइव टीवी
दमोह.रानी दुर्गावती अभ्यारण की निदान वॉटरफॉल में शनिवार की दोपहर में दमोह के एक पास गांव से मित्रों के साथ घूमने आए ध्रुव पटेल नामक युवक का निदान वॉटरफॉल में पानी तेज बहाव होने के कारण नीचे खाई में जाकर बह गया है, जिसकी तलाश पुलिस व वन विभाग की टीम कर रही है, सिंग्रामपुर रेंज आश्रय उपाध्याय ने बताया ध्रुव पटेल युवक की पानी मे बहने की सूचना प्राप्त हुई है. वन स्टाफ लगातार ढूंढने का प्रयास कर रहा है, सिंग्रामपुर पुलिस चौकी को युवक की बहने की सूचना दे दी गई है. सिंग्रामपुर चौकी प्रभारी आलोक तिरपुडे ने बताया युवक की बहने की सूचना जैसे ही प्राप्त हुई है. तुरंत स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर तलाश जारी की कर दी गई है. एनडीआरएफ टीम को भी सूचना दे दी गई है.सिंग्रामपुर सेंचुरी रेन्जर एजाज कुरैशी ने बताया ग्राम कडरिया (लक्ष्मण कुटी) चार युवक घूमने निदान वॉटरफॉल आये थे, जिसमें एक युवक का पानी में पैर फिसलने से नीचे खाई में गिर गया है. जिसकी तलाश की जा रही है, वहीं युवक के साथी अभिषेक पटेल ने बताया हम लोग चार मित्र लक्ष्मण कुटी (कडिया खांव) से ध्रुव पटेल अभिषेक पटेल चेतराम पटेल सौरभ पटेल सभी लोग घूमने आए थे. अचानक ध्रुव पटेल पिता सुखदेव पटेल नहाते समय पैर फिसल गया, जो खाई में गिर गया है.
[metaslider id="122"]