CHHINDWARA 90 लाख की धोखाधड़ी की आरोपी साध्वी लक्ष्मीदास गिरफ्तार

CHHINDWARA

CHHINDWARA

[metaslider id="122"]

CHHINDWARA 90 लाख की धोखाधड़ी की आरोपी साध्वी लक्ष्मीदास गिरफ्तार

हड़पने का आरोपएक साल से फरार थी; महंत का उत्तराधिकारी बनकर मंदिर के रुपए

CHHINDWARA
CHHINDWARA

छिंदवाड़ा में कनकधाम से जुड़ी करीब 90 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में एक साल से फरार रीना रघुवंशी उर्फ साध्वी लक्ष्मीदास पुलिस की गिरफ्त में आ गई है। सोमवार देर शाम चौरई पुलिस ने उसे नर्मदापुरम जिले के चांदपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया।

आरोप है कि कनकधाम के महंत कनकबिहारी दास की मृत्यु के बाद रीना ने उनके बैंक अकाउंट से 90 लाख रुपए निकाल लिए। वह खुद को महंत कनकबिहारी का उत्तराधिकारी बता रही है। वहीं, नए महंत श्याम दास महाराज का दावा है कि कनकबिहारी दास ने अपने जिंदा रहते बनाई गई वसीयत में उन्हें उत्तराधिकारी घोषित किया है। साध्वी ने तो महंत की मृत्यु के बाद जालसाजी करके उनका मोबाइल नंबर इश्यू कराया और श्रीराम जानकी मंदिर समिति के 90 लाख रुपए हड़प लिए।

महंत श्याम दास महाराज के अनुसार, स्व. कनकबिहारी दास ने मंदिर के लिए 1 करोड़ रुपए दान देने की घोषणा की थी, लेकिन उनके निधन के बाद बैंक खाते में जमा 90 लाख रुपए अचानक गायब हो गए। चौंकाने वाली बात यह रही कि स्वर्गीय महंत ने किसी को नॉमिनी नहीं बनाया था, इसके बावजूद बैंक से इतनी बड़ी रकम निकाल ली गई।

मामले की एफआईआर 16 जुलाई 2024 को चौरई थाने में दर्ज कराई गई थी।

CHHINDWARA
CHHINDWARA

https://youtu.be/VH2lkN8N6vo

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DMSn1iNufh4/

[metaslider id="122"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *