chhatishgarh रविवार को होंगें प्री बीएड एवं प्रीडीएड जे एग्जाम

chhatishgarh रविवार को होंगें प्री बीएड एवं प्रीडीएड जे एग्जाम

chhatishgarh रविवार को होंगें प्री बीएड एवं प्रीडीएड जे एग्जाम

[metaslider id="122"]

chhatishgarh रविवार को होंगें प्री बीएड एवं प्रीडीएड जे एग्जाम

chhatishgarh  व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा रविवार 30 जून को आयोजित होने वाली प्री बी-एड एवं प्री डीएड 2024 परीक्षा के संबंध में नोडल अधिकारी सहित केंद्राध्यक्षों की बैठक ली। इस दौरान परीक्षा के नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर  राकेश कुमार गोलछा एवं सहायक नोडल अधिकारी  मुकाराम नाग, समन्वयक एवं प्राचार्य श्री आर.के. तलवरे एवं मास्टर ट्रेनर श्री छन्नु लाल तारक मौजूद रहेे।

chhatishgarh रविवार को होंगें प्री बीएड एवं प्रीडीएड जे एग्जाम
chhatishgarh रविवार को होंगें प्री बीएड एवं प्रीडीएड जे एग्जाम

chhatishgarh कलेक्टर  ने परीक्षा के लिए संबंधित केंद्रों में आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा का कार्य विश्वसनीयता, गोपनीयता और गंभीरता से जुड़ा होता है। इस कार्य में किसी प्रकार की चूक व लापरवाही न की जाए। उन्होंने केंद्राध्यक्षों को सावधानी एवं सतर्कता के साथ परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों में एक-एक आब्जर्वर अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही नकल रोकने के लिए तीन सदस्यीय जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को परीक्षा संचालन के पूरी प्रक्रिया के वीडियोग्राफी आवश्यक रूप से कराने के निर्देश दिये है।

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

chhatishgarh   कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्री बीएड एवं प्री डीएड 2024 परीक्षा के संबंध में बैठक लेते हुए कलेक्टर ने सभी केंद्राध्यक्षों को उनके कर्तव्यों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में दी जाने वाली आवश्यक सुविधाएं परीक्षा के पूर्व सुनिश्चित कर ली जाएं। परीक्षा के संबंध में व्यापमं द्वारा जो भी दिशा-निर्देश है उसका पालन करते हुए केंद्र में आवश्यक व्यवस्था की जाए। ऐसे दिव्यांग परीक्षार्थी जिन्होंने स्वयं से सह लेखक का विकल्प चयन किया है उन्हें सह लेखक की शैक्षणिक योग्यता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं।

https://x.com/chanakyalivetv

chhatishgarh इस दौरान परीक्षा के नोडल अधिकारी श्री राकेश कुमार गोलछा ने बताया कि जिले में दो पाली में परीक्षा का आयोजन होगा। प्रथम पाली में प्री बीएड परीक्षा के लिए 19 परीक्षा केन्द्र एवं द्वितीय पाली में प्री डीएड परीक्षा के लिए 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। प्रथम पाली में प्री बीएड परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12ः15 तक आयोजित की जाएगी।

इस परीक्षा में 4825 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के आधे घंटे पहले अर्थात सुबह 9.30 बजे तक परीक्षा कक्ष में पहुंचने के निर्देश दिए है। इसी तरह द्वितीय पाली में प्री डीएड की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4ः15 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षार्थी को स्वयं के पहचान हेतु वोटर आईडी, आधार कार्ड, ई-आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस की मूल प्रति साथ रखना होगा। इसके के अभाव में परीक्षा हाल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षा हाल में मोबाईल, कैल्कुलेटर, डिजीटल घड़ी ब्लूटूथ जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एवं किसी तरह की कोई अवैधानिक सामग्री लाना वर्जित है। यदि किसी प्रवेश पत्र में तकनीकी कारणों से फोटो अंकित नहीं है अथवा उपस्थिति पत्रक में फोटो के अंकन संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या से बचने के लिए सभी परीक्षार्थियों को अपने साथ दो फोटो एवं पहचान पत्र से संबंधित दस्तावेज अनिवार्य रूप से रखने चाहिए।

HARDA गलतियों से सबक सीख कर मंजिल की ओर आगे बढ़े : ABHA ANAND

NEET SUPREEM COURT – आखिरी सुनवाई के बाद परीक्षा रद्द होती है तो काउंसलिंग भी रद्द हो जाएगी

gariyaband जन चौपाल में जिलाधीश ने सुनी जन समस्या

umariya मुख्य्मंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में स्कूल चले हम अभियान

 

 

[metaslider id="122"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *