Chatarpur शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते एक वर्ष से नहीं मिला अतिथि शिक्षक को बेतनमान*
Chatarpur Brcc, संकुल प्राचार्य, की घोर लापरवाही आई सामने जिम्मेदार बेखबर
Chatarpur महिला शिक्षक ने लगाई प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री मोहन यादव से की वेतनमान दिलवाये जाने की मांग
*बालकिशन विश्वकर्मा chatarpur
Chatarpur जिले की बड़ामलहरा संकुल के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोपालपुर में अतिथि शिक्षक वर्ग-उ श्री मति आराधना विश्वकर्मा वर्तमान सत्र 2023-24 माह अगस्त दिनांक 12-08-2023 से प्राथमिक शाला गोपालपुर में निरन्तर सेवाये प्रदान कर रही हूँ।
झारखण्ड बोकारो माहतमा हंसराज की जयंती पर किया गया याद
पूर्व प्रधानाचार्य (PS गोपालपुरा) श्री बलराम रैकवार द्वारा SMC के अनुमोदन उपरान्त पूर्व संकुल प्राचार्य श्री शंकर लाल राजपूत जी के प्रस्ताव स्वीकार करने व अनुमति उपरांत शाला में अपनी सेवायें निरंतर प्रदान कर रही हूँ जिसके साक्षी वर्तमान प्रभारी (PS गोपालपुरा) श्री मनोज राव व DEGS प्रभारी श्रीम ऊषण अहिरवार व वर्तमान CAC श्री अंतू प्रजापति है, व हर माह की उपस्थिति पत्रक संकुल में जमा किये गये जिनकी पावती वर्तमान शाला प्रभारी के पास सुरक्षित है।
अतिथि शिक्षक श्री मति आराधना ने बताया कि श्री शंकर” लाल राजपूत पूर्व संकुल प्राचार्य ने पूर्व प्रधानाध्यापक श्री बलराम रैकवार के प्रस्ताव के बाद अनुमति उपरान्त प्राथमिक शाला गोपालपुरा में अपनी नियमित सेवायें प्राथमिक शाला
में प्रदान कर रही हूँ जिसकी मासिक उपस्थिति संकुल आचार्य (पूर्व व वर्तमान) के समक्ष महिने वार जाती है GFMS पोर्टल पर नाम न दिखने पर जब मेरे द्वारा स्कूल प्रधामाचार्य व संकुल प्राचार्य (पूर्व) से पूछा गया कि मेरा नाम क्यों नहीं दिखाई दे रहा है है तो बताया गया कि आपका स्कूल लॉक है इसलिए दिख नहीं रहा है और आपका नाम पोर्टल पर चढ़ा है सत्र के अंत होने पर सभी अतिथि शिक्षक) का वेतन आने के उपरान्त जब मेरा वेतन नहीं आया तो मेने वर्तमान संकुल प्राचार्य श्री कुंजी लाल अहिरवार जी से मेरे वेतन न आने के संबंध में कहा तो उन्होने बोला कि मेरे पास आपकी नियुक्ति से सम्बन्धित कोई भी जानकारी नहीं है जबकि उनके समक्ष मेरी मासिक उपस्थिति प्रस्तुत होती है
संकुल व विकासखण्ड अधिकारी (BEO) के कई चक्कर लगाने के बावजूद भी मेरी समस्या का निराकरण न होने पर भो 181 पर भी अभी शिकायत दर्ज कराई लेकिन उसमें भी मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई अतः महिला अतिथि शिक्षक के द्वारा समस्त उपरोक्त अधिकारियों से हाथ जोड़कर निवेदन करते हुए कहा गया कि वर्तमान व पूर्व प्राचार्य के कई चक्कर, लगाने के बावजूद व केवल आश्वासन देने के बावजूद मेरी वेतन व मेरा पोर्टल पर नाम आज दिनांक चढाया गया है वेतनमान राशि आज तक नहीं प्रदान कि गई है मेरी पारिवारिक स्थिति बहुत खराब है एक वर्ष काम करने के बाद भी मेरा वेतनमान नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते मुझे गलत कदम उठाने पर मजबूर किया जा रहा है भविष्य में कोई अनहोनी होने पर समस्त उपरोक्त पदाधिकारियों के जानकारी भेजी जा चुकी है। अतः निवेदन है कि मुझे न्याय व वेतन दिलाई जाये की मांग की गई है आख़िरकार इतनी बड़ी लापरवाही विभाग के द्वारा क्यों की गई है किसकी लापरवाही है संकुल प्राचार्य से पूछने पर उनके द्वारा गैर जिम्मेदार जवाब दिया गया मीडिया के संज्ञान में मामला आने के पश्चात देखना होगा जिला प्रशासन कितनी जिम्मेदारी निभाती है
श्री हरफूल यादव
रिपोर्टर चाणक्य न्यूज़ इंडिया
फूलपुर प्रयागराज
यूपी में सपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बने श्याम लाल पाल
लोकसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश पार्टी संगठन में बड़ा फेरबदल किया सपा ने प्रयागराज के रहने वाले श्यामलाल पाल को सपा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है इससे पहले नरेश उत्तम पटेल पार्टी उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्त थे उन्हें सपा ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है माना जा रहा है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यह फेरबदल पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक यानी पीडीए के दाव को ध्यान में रखते हुए चुनावी रणनीति बनाई है नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल प्रयागराज जिले के प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के मोहिद्दीन पुर गांव के मूल निवासी हैं इनके पिता स्वर्गीय जवाहिरलाल पाल 12 अक्टूबर 1960 को जन्मे श्यामलाल पाल ने इंटर तक की पढ़ाई जन सेवा इंटर कॉलेज से पूरी की, स्नातक की पढ़ाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय से करने के बाद संपूर्णानंद विश्वविद्यालय से b.Ed और एमएड की डिग्री हासिल की, श्यामलाल पाल जिस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की थी बाद में उसी जन सेवा इंटर कॉलेज मोहिउद्दीनपुर में प्रधानाचार्य पद से साल भर पहले से सेवानिवृत्त हुए हैं वहीं सपा के जिला महासचिव श्री राम सुमेरपाल जी के अनुसार श्याम लाल पाल की शिक्षण कार्य के साथ ही राजनीति में गहरी रुचि थी उन्होंने वर्ष 1996 और वर्ष 2007 में विधानसभा प्रतापपुर से अपना दल के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था वर्ष 2007 में ही इलाहाबाद जिले के तत्कालीन सपा जिला अध्यक्ष कमल सिंह यादव के प्रयास से उन्होंने सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की और सदस्यता ग्रहण करने के बाद आज तक समाजवादी पार्टी में सेवा देते रहे हैं, 2007 से नेता जी के आशीर्वाद से तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने प्रदेश कार्यकारिणी में सचिव पद सौंपा, 2021 में प्रदेश के महासचिव और वर्ष 2023 में प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए पार्टी का कार्य करते रहे हैं वही श्यामलाल पाल के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर आज सपा के जिला कार्यालय जार्ज टाउन में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर नेताओं ने बधाई देते हुए कहा कि इससे पाल समुदाय के लोग इंडिया गठबंधन के साथ जुड़ेंगे।
इस मौके पर मौजूद जिला अध्यक्ष श्री अनिल यादव फूलपुर सपा प्रत्याशी श्री अमरनाथ मौर्या ब्लॉक अध्यक्ष रमेश पासी नसरुद्दीन राइन पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना विधायिका श्रीमती बिज्मा यादव श्री धर्मपाल यादव आशुतोष तिवारी आदि लोगों ने उन्हें बधाइयां दी ।
श्री हरफूल यादव रिपोर्टर चाणक्य न्यूज़ इंडिया फूलपुर प्रयागराज
[metaslider id="122"]