CHATARPUR चेहरा ढक कर घूमने वालों से रहिए सतर्क, अपराधिक गतिविधियों को दे सकते हैं अंजाम

CHATARPUR

CHATARPUR

[metaslider id="122"]

CHATARPUR चेहरा ढक कर घूमने वालों से रहिए सतर्क, अपराधिक गतिविधियों को दे सकते हैं अंजाम,SP अगम जैन ने जारी की एडवाइजरी*

*छतरपुर* विगत दिनों में यह देखने में आया है कि कुछ लोग अपराध करने के आशय से अपनी पहचान छुपाने हेतु चेहरा ढककर घूमते हैं, अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं। महिलाओं एवं बच्चों द्वारा भी असहज महसूस किया जा रहा है। अपराधों को रोकने हेतु यह एडवाइजरी महत्वपूर्ण हैं। छतरपुर पुलिस द्वारा ऐसे संदेहास्पद व्यक्तियों से सतर्कता हेतु एडवाइजरी जारी की जा रही है-
● ऐसे संदेहास्पद व्यक्तियों द्वारा दुकानों में जाकर संपत्ति संबंधी गतिविधियों को अंजाम दिया जा सकता है, दुकान संचालक से अपील है कि ऐसे व्यक्तियों के दुकान पर आने पर परिचय अवश्य लेवें।
● ऐसे व्यक्ति चोरी जैसे अपराध करने से पूर्व रेकी करने भी आ सकते हैं।
●विद्यालय, कोचिंग एवं शैक्षणिक संस्थान संचालक परिसर के आसपास ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन की जानकारी अवश्य एकत्रित करें।
● एकत्रित जानकारी पुलिस के साथ साझा करें, संदिग्ध स्थिति या अवस्था पाए जाने पर पुलिस को तत्काल सूचित करें।
● फट्टा, मॉस्क, गमछा या डूपट्टा से मुंह ढककर ना घूमे, पहचान ना छुपाए। ऐसा करते पाए जाने पर जांच होगी, संलिप्तता पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

 

[metaslider id="122"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *