किशन सिन्हा गरियाबंद chaatisgarh
chaatisgarh गरियाबंद। ग्राम पंचायत बरबाहरा के आश्रित ग्राम गातादादर में 16 वर्ष के लड़का करंट लगने से मौत हो गई,
chaatisgarh आपको बता दें की गरियाबंद से महज 16 किलो मीटर पर ग्राम गातादादर में एक हादसा निकल के समाने आया है।
chaatisgarh जहां महेंद्र यादव पिता टिकेश यादव जो सुबह 7 बजे अपने खेत के बोरवेल में नहाने गये हुए थे, जो 9 वी कक्षा में अध्ययनरत था।
सुबह सुबह वह नहाने के लिए बोर को चालू कर रहा था कि अचानक करंट का झटका लगा उस समय खेत में एक छोटी सी बच्ची उक्त घटना को देख कर बहुत चीखी चिल्लाई जिससे आस पास के लोगों ने सुनकर घरवालों को अवगत कराया गया जिससे तुरंत उन्हें जिला हस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर के द्वारा मृत्यु घोषित कर दिया ।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
थाना पहुंचकर पंचनामा तैयार कर पीएम शव को परिजनों को सौप दिऐ। ग्रामीणों के अनुसार बिती रात हुए बारीस से जमी में नमी थी जो विद्युत का सुचालक सिद्ध हुआ और दूसरा ये की छोटे बच्चों को स्वयं से इस तरह के मशिनो का उपयोग प्रानघातट है फिल हाल गांव में मातम का माहौल पसरा हुआ है।