संवाददाता – अमित बाजपेई , कांकेर
लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है.
लेकिन उससे पहले छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के थाना छोटेबेटिया क्षेत्रांतर्गत बिनागुंडा एवं कोरोनार के मध्य जंगलों मैं नक्सलियों से सेना की बड़ी मुठभेड़ हुई है. इसमें अब तक 29 नक्सलीयों की मारे जाने की खबर है. इस मुठभेड़ में नक्सली कमांडर शंकर राव और ललिता माधवी की भी मौत हुई है दोनों के ऊपर 25-25 लाख का इनाम था l
इस मुठभेड़ में 03 जवान घायल हो गये हैं। घायल जवानों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है l