BILASPUR लग्जरी-कारों से NH जाम किया रईसजादों की गाड़ियां जब्त

BILASPUR

BILASPUR

[metaslider id="122"]

BILASPUR लग्जरी-कारों से NH जाम किया रईसजादों की गाड़ियां जब्तA

हाईकोर्ट की फटकार के बाद 7 युवकों पर FIR; 2000 का जुर्माना भरकर छूटे थे

BILASPUR
BILASPUR

बिलासपुर में नेशनल हाईवे-130 जाम करने के मामले में हाईकोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस ने लग्जरी कारों को जब्त कर लिया है। साथ ही रसूखदार लड़कों पर FIR भी दर्ज की गई है। वहीं, जल्द ही उनकी गिरफ्तारियां भी की जाएगी।

बता दें कि शहर के कुछ रसूखदार और प्रभावशाली लड़कों ने अपनी लग्जरियस कारों को बीच सड़क पर खड़ी कर जाम कर दिया था, जिससे लोग परेशान होते रहे। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मात्र 2000 की चालानी कार्रवाई कर उन्हें छोड़ दिया था, जिसके बाद हाईकोर्ट ने खुद इस मामले में संज्ञान लिया।

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा ने बिलासपुर पुलिस से पूछा था कि इन लग्जरी गाड़ियों को जब्त क्यों नहीं किया गया। इसी के साथ कोर्ट ने सरकार से शपथपत्र में जवाब भी मांगा था। इस सख्ती के बाद सकरी थाना पुलिस ने कार्रवाई की है।

BILASPUR
BILASPUR

https://youtu.be/Z4ZnWNSkf2M

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DLo2X5xNF8f/

[metaslider id="122"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *