BHOPAL कोर्ट में पेश होगा रेप का आरोपी chanakya NewsFebruary 27, 2025 BHOPAL [metaslider id="122"]BHOPAL कोर्ट में पेश होगा रेप का आरोपी BHOPAL भोपाल में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाली युवती से रेप करने वाले आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी वेदांत कुम्मारे ने युवती से पिछले साल मैट्रिमोनियल ऐप पर पहचान कर उसे शादी का झांसा दिया। इसके बाद भोपाल के बागसेवनियां क्षेत्र की होटल में बुलाकर उससे शारीरिक संबंध बनाए थे। बागसेवनिया पुलिस के मुताबिक ई-7, अरेरा कॉलोनी में रहने वाली 22 वर्षीय युवती बीएससी ग्रेजुएट है और प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। युवती के पिता व्यापारी हैं। https://x.com/chanakyalivetv मैट्रिमोनियल ऐप पर हुई पहचान युवती की शादी के लिए परिजनों ने मैट्रिमोनियल ऐप पर उसका रजिस्ट्रेशन करा रखा था। यहीं पर उसकी पहचान राजगढ़ के रहने वाले किराना कारोबारी आरोपी वेदांत कुम्मारे से हुई। दोनों के बीच पहले चैटिंग हुई, बाद में फोन पर बातचीत होने लगी। वहीं उनका दोस्ती के बाद प्रेम प्रसंग चालू हो गया। होटल बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए आरोपी पिछले साल मई महीने में युवती से मुलाकात करने भोपाल आया। उसने बागसेवनिया क्षेत्र में होटल रूम लेकर युवती को वहां मिलने बुलाया। यहीं उसने लड़की को जल्द शादी करने का भरोसा दिलाया और उससे शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बात चलती रही। आरोपी वेदांत ने जनवरी महीने में लड़की को चरित्र पर सवाल खड़े करते हुए उससे बात बंद कर दी। उसने युवती का नंबर भी ब्लॉक कर दिया। किसी तरह से लड़की ने उससे संपर्क किया तो आरोपी ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया। तब पीड़िता ने थाने पहुंचकर युवक पर एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। [metaslider id="122"] Post Views: 67
JAMMU KASHMIR में सेना का ट्रक खाई में गिरा [metaslider id=”122″] JAMMU KASHMIR में सेना का ट्रक खाई में गिरा 4 जवानों की मौत, 2 गंभीर; 10 दिन पहले…
चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मुख्य सड़क मार्ग पर डंपर में ट़क ने मारी टक्कर [metaslider id=”122″]अरविन्द कुमार शर्मा सोनभद्र चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मुख्य सड़क मार्ग पर पोस्ट आफिस के पास खड़ी…
केंद्रीय मंत्री की कार से टकराई बाइक, टीचर की मौत:छिंदवाड़ा में प्रह्लाद पटेल की गाड़ी से हादसा [metaslider id=”122″]छिंदवाड़ा में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल की कार एक बाइक से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार टीचर की…