RAIGARH ओडिशा बॉर्डर से रायगढ़ में पकड़ा गया बच्चा-चोर
RAIGARH बोरी में भरकर ले जा रहा था मासूम, ₹3.5 लाख में बेचने की डील—गांववालों ने जमकर पीटा

छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य ओडिसा बॉर्डर से एक बच्चा चोर रायगढ़ जिले में घुस आया है। टुर्कूमुड़ा के टिकरापारा में बुधवार (6 अगस्त) की रात 2 बजे बच्चा चोर एक घर में घुसकर 10 महीने के बच्चे को उठाकर बोरे में भरने लगा तभी परिजन उठ गए और उसे पकड़कर खूब मारा।
मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है। परिजन रातभर चोर को बांधकर रखे। सुबह होते ही पुलिस के हवाले किया। पूछताछ में युवक ने खुद बताया कि वह बच्चे को चोरी कर ओडिसा में किसी कृष्णा नाम के शख्स को बेचता। बदले में उससे साढ़े 3 लाख लेता।
6 अगस्त की रात 2 बजे टुर्कूमुड़ा के वार्ड नंबर 41 टिकरापारा में रहने वाला राज सारथी का परिवार खाना खाने के बाद सोने चले गया।उनके साथ उनका करीब 10 माह का बच्चा भी सोया हुआ था।
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DM7oZGwtHaD/
तभी देर रात तकरीबन 2 बजे एक युवक उनके घर में चोरी छिपे अंदर घुसा और दादी के साथ सो रहे 10 माह के बच्चे को उठाकर बोरे में भरने लगा। इस दौरान बच्चे की आवाज सुनकर परिजन जाग गए।
देखा कि कोई युवक बोरी लेकर बच्चे को भर रहा था। तभी तुरंत उसे पकड़कर हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद रात में ही परिजनों ने जमकर पिटाई शुरू कर दी। तब तक मामले की जानकारी आसपास के लोगों को लग चुकी थी।
ऐसे में वहां काफी भीड़ इक्ट्ठा हो गया। उससे परिजनों ने जब पूछताछ कि तो उसने अपना नाम ओडिसा का रहने वाला सुरेश मुंडा (42 साल) बताया। सुबह होते ही आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
https://www.facebook.com/share/1CbQHrERK4/
बच्चे की दादी पिंकी सारथी ने बताया कि बच्चा चोर को जमकर पीटने के बाद पूछने पर उसने बताया कि वह बच्चे को चोरी कर ओडिसा में किसी कृष्णा नाम के शख्स को बेचता। उसके बाद उससे साढ़े 3 लाख लोता। उसकी दादी ने यह भी बताया कि उसके साथ और भी लोग थे, लेकिन वे भाग गए थे। हालांकि पुलिस कह रही है कि युवक अकेला ही था।
नींद नहीं खुलती तो बच्चे को ले जाता – बच्चे के पिता
बच्चे के पिता राज सारथी ने बताया कि घटना के बाद पहले मामले की सूचना वार्ड पार्षद को दी गई। इसके बाद थाना में इसकी सूचना दी गई, तो पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को थाना ले आयी। राज ने कहा कि अगर उनकी नींद नहीं खुलती तो वह बच्चे को ले जाता।
https://x.com/chanakyalivetv/status/1953062032665907423
आगे की कार्रवाई कर रही पुलिस
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने कहा कि जूटमिल क्षेत्र में वार्ड नंबर 41 में शिकायत आया था। जिसमें बताया गया कि सुंदरगढ़ का रहने वाला सुरेश उनके घर में घुस गया था। बच्चे को बोरी में भरकर ले जाने की तैयारी कर रहा था। मामले में आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

[metaslider id="122"]