BHOPAL 3 दिन में 7 मौतें, पंडित प्रदीप मिश्रा पर कार्रवाई की मांग तेज
BHOPAL पूर्व मंत्री ने कहा- रुद्राक्ष बांटना तुरंत बंद करें; सरकार ने न्यायिक जांच की पुष्टि की

सीहोर में पिछले तीन दिन में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम आए 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जिसके बाद सत्ताधारी दल भाजपा से लेकर कांग्रेस के विधायकों ने इस तरह के आयोजन पर सवाल उठाए हैं। सरकार ने मौतों की जांच कराने की बात कही है।
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DM7omw6tfH-/
पूर्व मंत्री कुसुम महदेले ने पंडित प्रदीप मिश्रा को रुद्राक्ष वितरण बंद करने की नसीहत दी है। इतना ही नहीं उन्होंने सरकार से पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। वहीं राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कुबेरेश्वर धाम आए लोगों की मौतों को लेकर न्यायिक जांच कराने की बात कही है।
https://www.facebook.com/share/1B6jeBfoTz/
बता दें कि बुधवार को पंडित प्रदीप मिश्रा ने सीहोर की सीवन नदी से कुबेरेश्वर धाम तक 11 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा निकाली। इस आयोजन में दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के शामिल होने का दावा किया गया। एक दिन पहले ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी।
https://x.com/chanakyalivetv/status/1953059624548274269
मंगलवार को कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष वितरण के दौरान भगदड़ मच गई। जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि बुधवार को अलग-अलग कारणों से अलग-अलग जगहों पर तीन श्रद्धालुओं ने दम तोड़ दिया। जबकि 3-4 श्रद्धालु घायल हुए हैं। गुरुवार को हार्ट अटैक से दो और लोगों की मौत हो गई।

[metaslider id="122"]