BHILAI पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर E D की छापेमारी

BHILAI

BHILAI

[metaslider id="122"]

BHILAI पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर E D की छापेमारी

आज भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल का है जन्मदिन

BHILAI
BHILAI

भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता भूपेश बघेल के घर के बाहर मौजूद ।

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले को लेकर ED कर रही कार्यवाही ।

इसके पहले भी ED ने भूपेश बघेल के घर की थी कार्यवाही और 32 लाख किया था जब्त ।

आज था छत्तीसगढ़ विधानसभा का आखिरी दिन ।

BHILAI
BHILAI

 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर आज तड़के 6:00 बजे ई डी की रेड जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा आज विधानसभा का अखरी दी था ओर विपक्ष रायगढ़ तमनार के जंगलों की कटाई की जा रही है उसपर सवाल सासन से करना था ओर सुभा सुभा मेरे घर ई दी भेज दी गई ।
ईडी की यह टीम सुबह करीब 6 बजे दो गाड़ियों में पहुंची, जिसमें कुल 8 अधिकारी शामिल थे। टीम ने भूपेश बघेल के निवास की तलाशी ली और जांच शुरू की।बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई राज्य में चर्चित शराब घोटाले के सिलसिले में की गई है।
आज पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल का जन्मदिन है। सुबह से ही उनके निवास में पारिवारिक आयोजन की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन ईडी की दबिश ने माहौल को पूरी तरह बदल दिया।

इसके पहले भी Ed की टीम ने विधानसभा के मानसून सत्र से पहले बजट सत्र के दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर ईडी ने छापा मारा था। 11 घंटे तक चली कार्रवाई के बाद बघेल ने कहा था कि टीम उनके निवास से 32-33 लाख रुपए और दस्तावेज टीम ले गई। भूपेश बघेल के आवास सहित प्रदेशभर में कुल 14 ठिकानों पर दबिश दी थी। ईडी की टीमें रायपुर, भिलाई सहित कई जिलों में एक साथ छापेमारी की थी ।

BHILAI
BHILAI

https://youtu.be/bnrvC1twMuY

 

[metaslider id="122"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *