Location-कन्नौद
रिपोर्टर -गणेश जायसवाल देवास
Chanakya news India
दिनांक-14-7-2024
भारतीय मानव अधिकार सहकार द्वारा किया वृक्षारोपण
कन्नौद से पत्रकार ओमप्रकाश टाँडी की रिपोर्ट
आज रविवार को भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की देवास जिला टीम द्वारा सतवास तहसील के लोहारदा के पास प्राचीन 750 साल पुराना मंदिर श्री बेकलिया हनुमान जी मंदिर बना हुआ है, वहां पर जाकर वृक्षारोपण किया इस मंदिर पर 70 साल से अखंड ज्योत चल रही है, एवं 28 साल से लगातार अखंड रामायण पाठ क्षेत्र के जन सहयोग से चल रहा है ,इस मंदिर का संचालन की व्यवस्था काटाफौड, लोहारदा एवं सतवास के कॉटन व्यापारी एसोसिएशन एवं चंद्र कुमार भट्ट एवं महेश कुमार सिंगी देख रहे हैं, एवं मंदिर के पास में ही एक गौशाला बनी हुई है जहां पर 70 के लगभग गाय है ,इस गौशाला का संचालन दीपक पटौदी एवं सोनू मानधानिया कर रहे हैं, इस दौरान देवास जिला अध्यक्ष श्रीमती निशा भट्ट ,जिला उपाध्यक्ष सोनिया ताम्रकर, जिला उपाध्यक्ष सुनीता यादव, जिला उपाध्यक्ष डॉ सुनील जलाँद्रै, डाँ मोना जलाँद्रै ,पूनम जी सोनी जिला महामंत्री, ओम प्रकाश टाँडी जिला मीडिया प्रभारी, चंद्र कुमारजी भट्ट, सुनील जी ताम्रकार, माधवी, माधव, उद्धव, उपस्थित रहे।