BALRAMPUR बलरामपुर में यात्री बस में 30 लाख का गांजा मिला

BALRAMPUR

BALRAMPUR

[metaslider id="122"]

BALRAMPUR बलरामपुर में यात्री बस में 30 लाख का गांजा मिला

ओडिशा के 4 आरोपी गिरफ्तार, 12 बैगों में भरा मिला 92 किलो गांजा

BALRAMPUR
BALRAMPUR

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर पुलिस ने अंबिकापुर से वाराणसी जा रही यात्री बस से करीब 92 किलो गांजा जब्त किया है। बस की जांच देर रात वाड्रफनगर में की गई। बस से 12 बैग बरामद किए गए, जिनमें गांजा भरा हुआ था। पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जब्त गांजे की कीमत 30 लाख रुपए बताई है। मामला वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अंबिकापुर से वाराणसी जा रही महिंद्रा बस UP 17 AT 3835 को रात करीब 11.30 बजे वाड्रफनगर में रोका। पुलिस को बस में कुछ संदिग्ध यात्री गांजे की तस्करी की सूचना मिली थी। वाड्रफनगर SDOP पुष्पराज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बस में सवार सभी लोगों के लगेज की जांच की।

BALRAMPUR
BALRAMPUR

जांच के दौरान पुलिस को 12 बैग मिले, जिनमें गांजा भरा हुआ था। बस में करीब एक क्विंटल गांजा जब्त होने पर पुलिस ने बस सवार ओडिशा के 4 संदिग्धों को पकड़ा गया। गांजे से भरे बैगों को तौला गया तो कुल वजन 92 किलो मिला है। जिसकी कीमत 30 लाख रुपए बताई है।

पुलिस ने बस चालक और परिचालक की भूमिका संदिग्ध मिलने पर बस को भी रोक लिया है। बस के सवार यात्रियों को इससे परेशान होना पड़ा। कुछ यात्री अपने साधनों से रवाना हुए। कुछ यात्रियों को दूसरी यात्री बसों से भेजा गया।

https://youtu.be/FVJV9z0EspY

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DLkH83up_Ez/

[metaslider id="122"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *