#AJMER#जरूरतमंदों के लिए एक हजार कंबल का वितरण

पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन कुलभूषणजी मित्तल, इंदौर द्वारा कम कीमत पर भेजे गए 1000 कंबल का आज वैशालीनगर स्थित लायंस भवन में अजमेर के विभिन्न क्लब्स के पदाधिकारियों को वितरण किया गया ।
उपप्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग ने बताया कि इस समय चल रही शीत लहर के कारण कई गरीब एवम् असहाय लोग सर्दी में ठिठुर रहे हैं । उन्ही जरूरतमंद लोगों को ये कम्बल विभिन्न क्लब्स के माध्यम से शहर के विभिन्न इलाकों में वितरण के लिये कम कीमत पर सौंपे गए । एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कार्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि लायंस भवन में आयोजित एक सादे समारोह में पांच पांच कंबल के पैकेट बनाकर दिए गए, ताकि वितरण में आसानी रहे । इस कार्य में क्लब अध्यक्ष लायन पी के शर्मा, सचिव लायन अरुण टंडन, कोषाध्यक्ष लायन सतीश भटनागर सहित अन्य ने सहयोग किया । इस अवसर पर लायन जे के जैन, लायन अशोक जैन, लायन बी एन अरोरा, लायन आभा गांधी, लायन ममता अरोरा, लायन नीता भटनागर सहित अनेक लायन साथी उपस्थित थे ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights