विधानसभा चुनाव के नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर को जिले की पांचो विधानसभा सीटों पर कुल 47 नामांकन पत्र जमा हुए। नामांकन के अंतिम दिन रिकॉर्ड नामांकन पत्र दाखिल किए गए। रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के 8 उम्मीदवारों की संख्या छोड़कर शेष 4 विधानसभा क्षेत्र में 10 से अधिक संख्या में उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए हैं। रतलाम जिले में कुल 54 उम्मीदवारों ने 68 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं ।
रतलाम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम शहर में 10 व्यक्तियों द्वारा 11 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। इसके अंतर्गत आफरीन बी समाजवादी पार्टी, जहीरूद्दीन बहुजन समाज पार्टी, पारस सकलेचा इंडियन नेशनल कांग्रेस, जितेंद्र राव निर्दलीय, मोहन सिंह सोलंकी निर्दलीय, आफरीन बी समाजवादी पार्टी, मनोहर लाल पोरवाल भारतीय जनता पार्टी, अरुण राव एकम सनातन भारत दल, मोहम्मद जफर यूनाइटेड नेशनल पार्टी तथा दिनेश आर कटारिया द्वारा निर्दलीय रूप से अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए।इस प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम शहर के लिए 12 अभ्यर्थियों द्वारा 15 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं
रतलाम ग्रामीण में 6 उम्मीदवारों द्वारा 6 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम ग्रामीण से अंतिम तिथि तक कुल आठ व्यक्तियों द्वारा 9 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी से धन्नालाल डामर, निर्दलीय नानालाल खराड़ी, इंडियन नेशनल कांग्रेस से किशन सिंगाड़ तथा इंडियन नेशनल कांग्रेस से लक्ष्मण सिंह डिंडोर द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम ग्रामीण से अंतिम तिथि तक कुल आठ प्रत्याशियों द्वारा 9 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं