नामांकन रैली शक्ति प्रदर्शन
लोकेशन – दमोह मध्यप्रदेश
दमोह के अस्पताल चौराहा पर आमने-सामने हुआ भाजपा और कांग्रेस का जलूस
नामांकन दर्ज करने जा रही थी दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों की रैली
अस्पताल चौराहे पर 10 मिनट तक चलता रहा दोनों पार्टियों का शक्ति प्रदर्शन
विजुअल डिटेल
कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं की रैली के शॉट
कांग्रेस प्रत्याशी का ताल ठोकते हुए शॉट्स
एंकर – दमोह के अस्पताल चौराहे पर आज दमोह विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने भाजपायों के सामने ताल ठोक कर उन्हें चैलेंज किया सोमवार को भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के चारों विधानसभाओं के प्रत्याशियों की महा रैली कलेक्ट्रेट पहुंचनी थी जहां सभी को नामांकन दाखिल करना था। घंटाघर से अस्पताल चौराहा की ओर कांग्रेस प्रत्याशियों की रैली आ रही थी अस्पताल चौराहे पर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कांग्रेस की रैली बैंक चौराहा की तरफ रुख कर गई और पीछे से भाजपा समर्थकों की रैली आ गई। अस्पताल चौराहे पर भाजपा समर्थकों ने अपने प्रत्याशियों के जिंदाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया। उधर कांग्रेस समर्थक भी अपने प्रत्याशियों के नारे लगाने लगे। माहौल एकदम गरम हो गया और अचानक ही कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन जोश में आ गए और वह अपनी ओपन जीप से निकलकर बोनट पर खड़े हुए और डांस करने लगे। इसके बाद उन्होंने भाजपायों की ओर इशारा करते हुए ताल ठोकी और कई बार उन्हें अंगूठे भी दिखाए। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान भाजपा और कांग्रेस के समर्थक अपनी अपनी ओर से अपना-अपना प्रभाव दिखाने का प्रयास करते रहे। पुलिस ने दोनों ही पक्षों के टकराव को रोकने के लिए काफी प्रयास किया। हालांकि कोई विवाद नहीं हो पाया, लेकिन करीब 10 मिनट तक कांग्रेस प्रत्याशी इसी तरह बोनट पर खड़े होकर डांस करते रहे और ताल ठोकते रहे।
5000
[metaslider id="122"]