INDORE में बैंक मैनेजर की सूझबूझ ने ठगी से बचाया

INDORE

INDORE

[metaslider id="122"]

INDORE में बैंक मैनेजर की सूझबूझ ने ठगी से बचाया

सेंट्रल स्कूल की रिटायर्ड प्रिंसिपल को डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर एक करोड़ मांगे

INDORE
INDORE

इंदौर के तुकोगंज इलाके में रहने वाली रिटायर्ड महिला प्रिंसिपल बैंक अधिकारी की सूझबूझ से डिजीटल अरेस्ट की शिकार होने से बच गई। 27 मई को 80 साल की बुजुर्ग को एक महिला का कॉल आया। उसने खुद को TRAI (टेलीकॉम रेगुलेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) का कर्मचारी बताकर बुजुर्ग की सिम बंद करने की बात कही।

फोन करने वाली महिला ने जेट एयरवेज के मालिक से संबंध होने का आरोप लगाते हुए, पहले महाराष्ट्र के कोलाबा पुलिस स्टेशन से बात और बाद में सीबीआई की महिला अफसर को कॉल ट्रांसफर करने की बात कही। बाद में अकाउंट में रुपए डलवाने के लिए कहा। घबराकर बुजुर्ग महिला बैंक में अपनी एफडी तुड़वाने पहुंची।

यहां पर महिला बैंक अधिकारी ने सारी बात समझने के बाद क्राइम ब्रांच को मामले की जानकारी दी। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बुजुर्ग महिला से बात कर उनका मोबाइल स्विच ऑफ करवा दिया। दो दिन तक क्राइम ब्रांच इस मामले में महिला से संपर्क में रही। रविवार को एडिशनल डीसीपी ने खुद महिला के घर जाकर बात की। पीड़िता के 85 वर्षीय पति भी एलआईसी में मैनेजर रहे हैं।

INDORE
INDORE

 

https://youtu.be/QBT5dSTuSsA

https://x.com/mpcg_news25044/status/1929071353430188063

 

[metaslider id="122"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *