तनोडिया। नगर में शुक्रवार को मां लाल माता मंदिर परिसर में श्याम प्रेमियों के नेतृत्व में खाटू श्याम बाबा की भव्य महा किर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें मुखिया श्याम बाबा का आलौकिक श्रंगार छप्पन भोग, पुष्प वर्षा,अखंड ज्योत,इत्र आदि के साथ खाटूश्यामजी के भंजन किर्तन का आयोजन किया गया। खाटूश्यामजी के आयोजन में मुख्य गायक कलाकार दिपाली यादव इटारसी,शाजापुर से तेजसिंह राजपूत, सुनिल परमार आगर के द्वारा खाटूश्यामजी के भंजन की प्रस्तुति दी गई। उक्त कलाकारों द्वारा किर्तन किया गया। दूरदराज से आए श्याम प्रेमी गायक कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां पेश कर श्रद्धालुओं को भजनों से मंत्रमुग्ध कर झूमने पर मजबूर का दिया। भजन किर्तन में आसपास क्षेत्र के महिला पुरुष सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होकर भंजन का आनंद लिया गया।श्यामप्रेमीयों द्वारा खाटू नरेश की जय,हारे के सहारे की जय, तीन बाण धारी की जय, लखदातार की जय,हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा आदि जय घोष के साथ पुरा पंडाल खुशियों से झुम उठा।इस कार्यक्रम में कलाकारों का श्यामप्रेमीयों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने ज्योत देकर धर्म का लाभ लिया। इस दौरान काफी संख्या में श्याम प्रेमियों उपस्थित थे।