जिले में उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण में कोई भी समस्या नहीं
लोकेशन:सिवनी एम पी
जबलपुर संभागीय हेड:अब्दुल्ला खान (सदर भाई)
🌿➖🌿➖🌿➖🌿
#सिवनी /किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों का भंडारण एवं सुगम वितरण की व्यवस्था की गई है। जिले में समितियों,मार्केटिंग सोसायटी डबल लॉक, एमपी एग्रो के साथ ही निजी विक्रेताओं के माध्यम से किसानों को उनकी आवश्यकता अनुसार उर्वरक सुविधाजनक रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है।
➡️अब तक 36506 मेट्रिक टन उर्वरक का किया गया सुगम वितरण
1 अक्टूबर से 23 नवंबर 24 तक जिले में कुल 19704.595 मेट्रिक टन यूरिया,6421.302 मेट्रिक टन डीएपी, 7032.63 मेट्रिक टन एनपीके, 710.8 मेट्रिक टन एमओपी, 2637.2 मेट्रिक टन एसएसपी किसानों को सुविधाजनक रूप से वितरित किया गया है।
JABALPUR 25 नवम्बर से 10 दिसंबर तक चलेगा “हम होगे कामयाब अभियान”
DAMOH स्वदेशी मेले का हुआ आगाज परिसर में विराजे राम लला
UJJAIN हरी का हुआ हर से मिलन श्रष्टि का भार हरी को सौंपकर महादेव जाते है कैलाश पर्वत
BIAORA साहसी वारिस ने बचाया दुर्घटना ग्रस्त वाहन से एक ही परिवार के 7 लोगो जीवन
CHHATTISGARH किसान की धान जल कर हुई खा
➡️आज दिनांक को 29878.10 मेट्रिक टन उर्वरक का भंडारण उपलब्ध
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
23 नवम्बर 24 की स्थिति में जिले में 12626.5 मेट्रिक टन यूरिया, 3616.86 मैट्रिक टन डीएपी, 3599.79 मेट्रिक टन एनपीके, 1490.9 मेट्रिक टन एमओपी, 8544.05 मेट्रिक टन एसएसपी उपलब्ध है। जिले के किसी भी क्षेत्र में उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण की कोई भी समस्या नहीं है। जिला प्रशासन द्वारा सतत रूप से उर्वरकों की मांग एवं उपलब्धता मॉनिटरिंग रखते हुए आपूर्ति के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
https://www.instagram.com/chanakynews/
➡️जिले में लगातार हो रही उर्वरक की आवक
जिले में लगातार उर्वरकों की आवक हो रही है। चम्बल फर्टिलाइजर कंपनी की सिवनी रैक से कुल 1206 मेट्रिक टन डी ए पी उर्वरक का प्राप्त हुआ है। जिसमे से 881 मेट्रिक टन सहकारी क्षेत्र में एवं 324 मेट्रिक टन निजी क्षेत्र में सप्लाई हुआ है। सहकारी क्षेत्र में 300 मेट्रिक टन सीधे रैक पॉइंट से जिले से सेवा सहकारी समितियों को एवं 581 मेट्रिक टन उर्वरक जिले से सभी 7 डबल लॉक केंद्रों को सप्लाई किया है। इसके साथ ही छिन्दवाड़ा जिले के रैक पॉइंट से भी लगातार उर्वरकों की आवक बनी हुई है। किसान भाईयो से अपील है कि वे संतुलित मात्रा में ही उर्वरकों का प्रयोग करें।