UMARIYA दस्तक बाल समूह जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह बाल मेला सम्पन्न।
लोकेशन उमरिया मध्य प्रदेश
रिपोर्टर विजय कुमार यादव
UMARIYA – ज़िले के आकाशकोट अंचल ग्राम धवाईझर में माध्यमिक पाठशाला में विकास संवाद समिति द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में बाल मेला का आयोजन किया गया जिसमे आकाशकोट के 25 गाँव के बच्चे युवा महिला शामिल हुए।
JHARKHAND जब मनमोहन सिंह पर कोयला घोटाले का आरोप लगा
UMARIYA इस आयोजन में मुख्यरूप से खेल, मस्ती और मनोरंजन देखने को मिला, कहीं पेंटिंग हो रही थी तो कहीं बच्चों द्वारा अलग अलग नास्ता के दुकाने सजि रही है, तो यहां कोई आदिवासी लोक नृत्य पर झूम रहे हैं और तो और पूरा समूह ही खेलकूद मे रमा हुआ है। संविधान में बच्चों के अधिकार से मेरी पहचान संविधान की प्रदर्शनी लगी हुई थी।
बाल मेले मे परियोजना क्षेत्र के 25 गांव के दस्तक बाल समूह के बच्चे शामिल हुए बच्चों ने इस मौके पर जलेबी दौड़, खो-खो, मटकीफोड़ जैसे खेल खेले जिसमे प्रथम सावंती, सतीश, दीपासिंह, राजभान सिंह, गोकुल सिंह, लक्ष्मण सिंह, छोटा बाई, पुष्पासिंह, दूसरे नंबर में कलावती, चमेली बाई, रेखा सिंह, बबली सिंह रहे व जिनको पुरस्कार से सम्मानित किया गया व सभी को प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
BHOPAL के कोलार रोड पर पार्किंग, हाईमास्ट बढ़ेंगे
UMARIYA नगर के बच्चों में लिया भाग
UMARIYA परफ़ेक्ट पब्लिक स्कूल उमरिया ने बाल साहित्य का पाठ किया और आपसी एकता का संदेश दिया। इस मौके पर बच्चों ने परंपरागत खानपान की दुकानें लगायी साथ ही बाल दिवस पर भाषण कार्यक्रम किया गया। बाल मेले मे जलेबी दौड़, खो-खो,कुर्सी दौड़ और मटका फोड़ जैसे रोचक खेल भी खेले गए।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
*संविधान मेरी पहचान*
बाल मेले मे संविधान मेरी पहचान के साथ सेल्फी खास आकर्षण का केंद्र रही जहां लोगों ने फोटो खींचे और संवैधानिक मूल्यों को जीने की शपथ सामाजिक कार्यकर्ता अज़मत भाई ने दिलाई।
*ये रहे शामिल*
दस्तक बाल मेले मे धवाईझर सरपंच गिरवर सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार संतोष कुमार द्विवेदी, सामाजिक कार्यकर्ता संतोष सिंह, सम्भु सिंह, वीरेंदावान सिंह, सतेंद्र, धवाईझर, एवं क्षेत्रीय शिक्षक गण, युवा समूह के ज्योति, उमेश, पुष्पराज, हेमराज, गिरवार, ब्रजभान सिंह, विनोद बैगा एवं दस्तक परियोजना के हीरेश सिंह, संपत नामदेव, नगीना सिंह, फूलबाई सिंह, वीरेंदावान सिंह युवा व यूथ नेटवर्क के साथी शामिल रहे। चैतन्य व हार्ड संस्था के साथी भी शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन भूपेन्द्र त्रिपाठी व संभूस सिंह ने किया।
MADHYA PRADESH शिवराज हरियाणा के प्रभारी थे तब 4 सीटें जीते थे