समूचा जिला सराबोर छपरा मोहल्ला खैरा नवमी तिथि पर माँ दुर्गा प्रतिमा की पूजा अर्चना

[metaslider id="122"]

उमरिया – शारदेय नवरात्रि के प्रारंभ से ही देवी मंदिरों में घट स्थापना के साथ जवारा बोये गए वही माँ दुर्गा उत्सव समितियों द्वारा अपने- अपने पंडालो में माँ जगदम्बा की प्रतिमा स्थापित की गई। नवरात्रि के नवमी तिथि पर भी जिले की विभिन्न समितियों ने माँ दुर्गा की पूजा अर्चना कर विद्वान पंडित के द्वारा मंत्रोच्चार व विधि विधान के साथ हवन व कन्या पूजन कराई गई।
ज्ञात हो कि नवरात्रि के पर्व पर मां दुर्गा शक्ति की भक्ति में समूचा जिला सराबोर है। देवी मंदिरों सहित दुर्गा पंडालो में भक्ति गीतों की स्वर लहरियां गूंज रही हैं। इसके साथ ही देवी मां के विभिन्न स्वरूपों के दर्शन के लिए सड़कों पर भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है। नवरात्र पर्व के दौरान शहर से लगा खैरा छपरा मोहल्ला पर आकर्षित प्रतिमा स्थापित की गई हैं। विभिन्न स्वरूपों में विराजित माँ भवानी की आकर्षित प्रतिमा को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
ज्ञात हो कि दुर्गा उत्सव समिति ने अपने-अपने पंडालों को आकर्षित रूप से सजाने के साथ सड़क के दोनों ओर आकर्षक विद्युत सजावट की गई है। जानकारी अनुसार जिला मुख्यालय से लगा खैरा पर मां दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की गयी है. जो एक से बढ़कर एक हैं. मां की मूर्तियों की महिमा देखते ही बनती है. हर जगह उनकी अलग छवि नजर आती है. शाम होते ही पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगती है। प्रतिदिन प्रातःकाल आरती के बाद सायंकाल मातेश्वरी की बाजे- गाजे के साथ आरती की जाती है जिसमे श्रद्धालु बढ़चढ़कर हिस्सा लेते है।

[metaslider id="122"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *