damoh कुंडलपुर में दशलक्षण महापर्व धूमधाम से मनाया गया*
*निर्वाण लाडू चढ़ाया गया, जलविहार कार्यक्रम हुआ*
कुंडलपुर दमोह। सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में दशलक्षण महापर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर दशलक्षण पर्व के प्रत्येक दिन प्रातः भक्तामर महामंडल विधान, पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक ,शांति धारा, पूजन, विधान हुआ ।दोपहर में स्थानीय विद्या भवन में पुन्यार्जक परिवारों के द्वारा विधान का आयोजन किया गया। सायंकाल भक्तामर दीप अर्चना, पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय महा आरती ,आरती नृत्य, प्रवचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।दशलक्षण पर्व के अंतिम दिवस जैन धर्म के 12वें तीर्थंकर भगवान श्री वांसुपूज्य जी का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर निर्वाण लाडू चढ़ाया गया ।प्रातः अभिषेक ,शांतिधारा रिद्धि कलश करने का सौभाग्य विजय विपिन पवन महावीर पदम टोंग्या परिवार सीकर राजस्थान, बाबूलाल महेंद्र नीलेंद्र परिवार भोपाल, रतनलाल प्रभु लाल संजय भरत पंकज हेमावत परिवार डोडा मुंबई को प्राप्त हुआ। प्रथम निर्वाण लाडू चढांने का सौभाग्य उदय चंद्र रतनचंद आयुष सिंघई कुंडलपुर को प्राप्त हुआ। दोपहर में श्री जी को विमान में विराजमान कर कुंडलपुर ग्राम का भ्रमण कराती हुई शोभायात्रा निकाली गई ।विद्या भवनमें जल विहार का कार्यक्रम संपन्न हुआ। अभिषेक ,शांतिधारा, पूजन हुई । सायंकाल भक्तामर दीप अर्चना, पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय महाआरती हुई ।सकल जैन समाज कुंडलपुर का सराहनीय सहयोग रहा।
[metaslider id="122"]