किशन सिन्हा गरियाबंद ब्यूरो
छुरा:- ग्राम टेंगनाबासा में तुलसी जयंती के पावन अवसर पर स्थानीय युवा संगठन बाल समाज परिवार ने तुलसी कृत श्रीरामचरितमानस का पाठ करके ग्रामवासियों को आध्यात्मिकता से ओत-प्रोत कर दिया। यह आयोजन गाँव के बंजरग चौक में संपन्न हुआ, जहाँ ग्रामीणों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से हुई, जिसके बाद जय मां टेंगनाही मानस मण्डली ने पूरे भक्तिभाव से रामचरितमानस का पाठ किया। इस अवसर पर गाँव के बुजुर्गों और महिलाओं ने भी भजनों को दोहरा व ताली के ताल के माध्यम से तुलसीदास जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। पाठ के दौरान रामचरितमानस के विभिन्न प्रसंगों का वाचन और व्याख्यान किया गया, जिससे उपस्थित जनसमूह को श्रीराम के आदर्श और तुलसीदास जी की महानता का बोध हुआ।
कार्यक्रम का समापन आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। इस अवसर पर ग्रामीणों ने तुलसीदास जी के साहित्यिक योगदान को याद किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर सर पर बाल समाज के बलवान ध्रूव, हुमन सिन्हा, राजेन्द्र ध्रुव, होमेश सिन्हा, टेमन सिन्हा, महेश यादव, तिलेश सिन्हा टिकम सिन्हा, अजय सिन्हा आदि उपस्थित रहे