लोकेशन-kanod
रिपोर्टर- गणेश जायसवाल
चाणक्य न्यूज़ इंडिया
दिनांक-23/7/2024
kanod मे चतुर्मास रामायण पाठ
शुभारंभ
kanod तालाब स्थित श्री खेड़ा पति हनुमान मंदिर पर चतुर्मास मास रामायण पाठ का शुभारम्भ विद्धवान संतो के सानिध्य मे किया गया यहॉ रामायण का शुभारंभ 82साल पहले श्री कालु राम भारतीय ने किया था उनके द्वारा प्रारंभ यह पूनित कार्य उनके पुत्र विष्णु प्रसाद भारतीय तथा शनिवार मंडल के सदस्यो द्वारा अनवरत जारी है यहॉ ख्यात विद्वान संत श्री प्रकाशानन्द जी महाराज बागदी संगम खातेगांव श्री राजेश दास जी महाराज हरि हर आश्रम भमोरी नर्मदातट श्री आदर्श गुरू महाराज शर्मा विद्याधाम इंदौर श्री नारायण जी व्यास गौसेवा मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष (सतवास ) ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि धर्म के बगेर हम अधूरे है धर्म ही संपन्नता की नीव है यहॉ बडी तादात मे समाज सेवी श्रध्दालु मौजूद थे यहॉ सुंदर काण्ड रामायण पाठ के साथ महाआरती तथा प्रसाद वितरण किया गया यहॉ संतो का शॉल श्री फल भेटकर अभिनंदन किया वही पूष्पहारो से स्वागत किया यहॉ गायत्री परिवार के हरिप्रसाद पांडे राजेन्द्र शर्मा बजरंग व्यायाम शाला के दामोदर सोलंकी नर्मदा मंदिर पूजारी कमल कुंडल समाजसेवी विनय सोनी हनुमान मंदिर पूजारी संतोष पंडा मंडल के पुजारी शिव राम शर्मा पत्रकार कमल गर्ग विनोद भूतडा शैलेंद पांचाल नप उपाध्यक्ष संदीप धूत पार्षद गीतादेवी शर्मा तथा कई व्यक्तियो का मंडल द्वारा शॉल श्री फल भेटकर अभिनंदन किया
इसअवसर पर मंदिर मे आकर्षक सजावट की गई वरिष्ठ सदस्य श्री मुरारी लाल तापडे ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि हम सब पर हनुमान जी की कृपा सदा बनी रहे .