संवाददाता – अमित बाजपेई जगदलपुर
Cg News: बस्तर।कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा, आरएसएस और मीडिया पर जमकर बरसे। उन्होंने भाजपा और मीडिया को दलित आदिवासी विरोधी करार दिया।
बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बस्तर नगर पंचायत के लालबहादुर शास्त्री मैदान पर चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश में अभी हो रहे चुनाव में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी और इंडी एलायंस जो लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए लड़ रहे हैं और दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी अडानी और आरएसएस के लिए काम करते हुए देश के संविधान को खत्म करने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।