दमोह जबेरा में जनपद पंचायत स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

पीएम-सीएम किसान सम्मान निधि की पेंडिंग केवाईसी अभियान चला कर पूर्ण की जाए-राज्यमंत्री श्री लोधी
===
जबेरा में जनपद पंचायत स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न
===
दिए गए अहम दिशा निर्देश
====

संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने जनपद पंचायत जबेरा में विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान कहा पीएम-सीएम किसान सम्मान निधि की पेंडिंग केवाईसी अभियान चला कर पूर्ण की जाए। उन्होंने कहा पटवारी अपने निर्धारित मुख्यालय पर रहे। इस दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा योजनाओं का लाभ हर पात्र परिवार तक पहुँचे, जिससे कोई पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। श्री लोधी आज जबेरा में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिशा निर्देश दे रहे थे।

उन्होंने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जाए, सीमाकंन, बटवारा, प्राथमिकता से निर्धारित समय अवधि में किये जायें।

राज्य मंत्री श्री लोधी ने कहा सरकार द्वारा साइबर तहसील बनाई जा रही हैं। इसका प्रचार-प्रसार किया जाये। बैठक में बताया गया जेएसवाई (जननी सुरक्षा) की 146 महिलाओं को राशि वितरण की गई। प्रसूति सहायता, एनसी, टीवी सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग से संचालित योजनाओं की बीएमओ डॉ डी के राय ने विस्तृत जानकारी दी।

सभी विभाग प्रमुखों ने विभाग से संचालित की जा रही कार्यवाहियों से अवगत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights