43वीं मध्यप्रदेश एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023-24 में पुलिस ने बनाया अपना दबदबा
========================
कटनी – ए.सी.सी ग्राउण्ड मे कैलरीज इंडिया रिफेक्ट्री खेल मैदान मे मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई। प्रतियोगिता मे मध्य प्रदेश के जिले से खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें कटनी जिला पुलिस बल से ए.एस आहे, विजेन्द्र तिवारी ने 200 मीटर दौड में गोल्ड तथा शारपुर थ्रो मे गोल्ड तथा 100 मीटर दौड प्रतियोगिता मे सिल्वर मैडल, वही ए.एस.आई ईश्वर बागरी ने तवा फेक में गोल्ड तथा 60 फुट थ्रो में गोल्ड मैडल, एस.आई आदिल काकडे ने 100 मीटर रेस मे तथा लॉग जम्प में मैडल जीता।
प्रधान आरक्षक नितिन जायसवाल ने 2 मैडल तथा आरक्षक मनोज द्विवेदी ने 1500 मीटर दौड़ में सिल्वर मैडल जीतकर नेशनल चैंपियनशिप मुंबई में होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया।
मैडल जीतने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने मैडल पहनाकर राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता मे भी मैडल जीतने के लिए बधाई दी और उत्साहवर्धन किया। साथ ही विभागीय तौर पर भी ईनाम प्रदान करने की घोषणा की है।