टीकमगढ़ कवीन्द्र
हिंदू राष्ट बनने का रास्ता हिंदू संस्कृति में होने वाले आयोजन
दशहरा मिलन समारोह का छ्टवा वर्ष ।
प्रत्येक वर्ष की भाती इस बार भी हर्ष और उल्लास के साथ अभिषेक खरे (रानू) ने समस्त कार्यकर्ताओं के साथ नागरिकों के बीच पहुंचकर उन्हें पान खिला कर दशहरे की सुभकामनाए दी ,
भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष व नगरपालिका के नेता प्रतिपक्ष अभिषेक खरे लगातार छः वर्षो से दशहरा मिलन का कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं इस बार भी उनके द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जो उनके वार्ड के साथ साथ सिंधी धर्मशाला से शुरू होकर पूरे नगर में घूमते हुए लोगो को पान खिलाके गले लगा के सुभकामनाये देते हुए गांधी चौराहे पर समाप्त हुआ लोगो में भी इस समारोह को लेकर अलग ही उत्साह नजर आता है
कार्यक्रम में अभिषेक खरे के साथ अंकित तिवारी, मैंडी राय,हिमांशु प्रजापति,हिमांशु तिवारी,रोहित यादव,गोलू चौरसिया, अन्नू जैन,अमन सोनी,उदय यादव,गुड्डू बुंदेला,संकेत सैन,संजू यादव,ऋतिक रजक,रूपेश रजक,सोनू सैन,सैलेंद्र गिरी,पीयूष खरे, वेद प्रकाश सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।