जतारा//हत्या का खुलासा कर आरोपी को किया गया गिरफ्तार

गिरफ्तार

[metaslider id="122"]

हत्या का खुलासा कर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

थाना जतारा अंतर्गत दिनांक 16.04.24 को मृतक कमलेश रायकवार पिता चिमदा रायकवार उम्र क़रीब 30 वर्ष निवासी ग्राम शाह थाना जतारा का शव इसके घर की दालान में पड़ा होने की सूचना पर थाना जतारा में मर्ग क्रमांक 13/24 धारा 174 Crpc के तहत दर्ज किया गया।

मृतक के शरीर पर चोटें दिख रही थी जो सभी मृत्यु पूर्व की लग रही थी मृतक के शव का पोस्टमार्टम उपरान्त थाना जतारा में अपराध क्र 152/24 धारा 302 ताहि. का दर्ज किया गया।

*वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देश-* पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी के निर्देशन मे एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम एवं अनुविभागिय अधि. पुलिस जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक अरविंद सिंह दांगी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई।

*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही* -गठित पुलिस टीम के द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया एवं एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । आसपास के लोग एवं मृतक के परिजनो से बारीकी से पूंछताछ की गयी तो मृतक के भाई देवी रैकवार ने बताया कि कल इसने और इसके दोस्त गोकुल अहिरवार ने शराब पी थी ये लोग मृतक के घर बैठे थे तभी मृतक कमलेश रायकवार भी शराब के नशे घर आ गया और गोकुल से विवाद करने लगा मृतक की माँ ने गोकुल को घर से भगा दिया फिर कुछ देर बाद गोकुल फिर वापस आया और घर की छत पर सो रहे मृतक के बड़े भाई देवी के पास पहुँच गया तभी कमलेश भी घर की छत में आ गया और गोकुल को अपने घर से भगाने लगा इसी दौरान कमलेश की देवी और गोकुल से हाथापाई होने लगी तो देवी ने कमलेश को एक डंडा मार दिया और गोकुल अहिरवार ने कमलेश को लात मार दी जिससे कमलेश छत से नीचे पत्थर पर गिर गया थोड़ी देर बाद देवी और गोकुल ने कमलेश को उठाकर चारपाई पर लिटा दिया और वापस जाके छत पर सो गए सुबह गोकुल अपने घर चला गया और देवी गाँव के रघुनाथ सिंह के खेत काम पर चला गया। पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त डंडा एवं आरोपियों के खून लगे अधजले कपडे जप्त किए गए है।

*मृतक*- कमलेश पिता चिमदा रायकवार उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम शाह थाना जतारा

*गिरफ्तार आरोपी* – देवी पिता चिमदा रैकवार एवं गोकुल अहिरवार पिता नत्थी अहिरवार को गिरफ्तार किया गया है।

*महत्वपूर्ण भूमिका* – निरीक्षक अरविंद सिंह दांगी, थाना प्रभारी जतारा, उप निरीक्षक मनोज दुबे, उप निरीक्षक एन.एस. ठाकुर, आर. राघवेंद्र सिंह, आर. मनोज सविता

कविन्द पटैरिया पत्रकार

जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म प्र की रिपोर्ट

 

[metaslider id="122"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *