चाणक्य न्यूज़ इंडिया
रमेश दुबे, सिंगरौली (म प्र )
दिनांक : 14/11/2023
*सिंगरौली भारतीय जनता पार्टी ने जारी किया संकल्प पत्र*
सिंगरौली /वैढ़न आज भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जिला कार्यालय में जारी किया संकल्प पत्र
संकल्प पत्र में एक दर्जन लोभ लुभावन बातें कही गयी है l
पत्रकार वार्ता के माध्यम से संकल्प पत्र को बताया भाजपा का विज़न वहीँ उत्तरप्रदेश के राज्य सभा सांसद राम सकल के नेतृत्व, जिला अध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता की अध्यक्षता तथा विधायक राम लल्लू वैश्य एवं भाजपा प्रत्याशी राम निवास शाह तथा चुनाव संचालक समिति के संयोजक गिरीश द्विवेदी के मौजूदगी में संकल्प पत्र का वाचन करते हुए दावा किया की सिंगरौली की सभी तीन विधानसभा सीटों को भाजपा जीत रही है साथ ही मध्यप्रदेश में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी ल
प्रेस वार्ता के माध्यम से सभी होनहार पत्रकारों से अनुरोध किया गया की आप सभी लोग सहयोग करें तथा पोसोटिव ख़बर चलायें ल
चाणक्य न्यूज़ के रमेश दुबे ने जब एक तीखा सवाल विधायक राम लल्लू वैश्य से किया तत्पश्चात जवाब देते हुए तीलमिला गये विधायक क्योंकि सच्चा कड़वा होता है ll
रमेश दुबे, चाणक्य न्यूज़ सिंगरौली (म प्र )
[metaslider id="122"]