डिपेश पडियार
संत अर्नाल्ड स्कूल में मनाया दीपावली उत्सव समारोह मेघनगर क्षेत्र में इन दिनों दीपावली पर्व को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है lनगर के सेंट अर्नोल्ड स्कूल में इस अवसर पर बच्चों पालक और शिक्षकों के साथ दीपावली उत्सव का आयोजन रखा गया lआयोजन में सभी वर्ग एवं समाज के वरिष्ठ उपस्थित थे, अतिथियों का स्वागत मैनेजर फादर डिमेलो एवं फादर जोमन जेम्स द्वारा inकिया गया विशेष रूप से आयोजित इस उत्सव में नर्सरी कक्षा से लेकर सभी कक्षा के बच्चों ने संस्कृत और दीपावली पर आधारित धार्मिक प्रस्तुतियां देकर नाटक के माध्यम से समस्त लोगों को दीपावली पर्व का महत्व समझाते हुए बधाइयां दी और मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला, अपने वक्तव्य में पत्रकार राजेंद्र सोनगरा ने सभी उपस्थित अतिथि गण एवं बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए मतदान के महत्व पर संदेश प्रेषित किया, साथ ही पत्रकार सलीम शैरानी ने दीपावली की बधाई देते हुए राम जी के 14 वर्ष के वनवास का उदाहरण देते हुए बच्चों को अपने जीवन में विद्यालय कालीन जीवन में मेहनत करके आगे बढ़ने का संदेश दिया साथ ही सभी को मतदान के महत्व को दर्शाया कार्यक्रम मे वरिष्ठ शांतिलाल जैन मांगीलाल खेमसरा, फादर पीटर खराड़ी फादर जोमोन ,भैरव सिंह जी चौहान, पत्रकार सलीम शैरानी पत्रकार राजेंद्र सोनगरा पत्रकार प्रकाश प्रजापति पत्रकार दशरथ कट्ठा ,पत्रकार अली असगर बोहरा ,पत्रकार भूपेंद्र बरमंडलीया पालक संघ अध्यक्ष जेम्स पॉल सहायक प्रिंसिपल सिस्टर दीपा पालक गण ,शिक्षक गण उपस्थित थे l कार्यक्रम का संचालन एंजेल जेम्स एवं तनुज भटेवरा द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन प्रिंसिपल फादर एंड्रयूज द्वारा किया गया l
[metaslider id="122"]