चाणक्य न्यूज़ इंडिया 24 7 जिला विदिशा ब्यूरो बंटी बाबा नफीस खान की रिपोर्ट
शहर में आधा सैकड़ा ट्रक बिना फिटनेश व बीमा के सड़कों पर लगा रहे दौड़,प्रशासन बना अंजान
गंजबासौदा- शहर में आधा सैकड़ा से भी अधिक ऐसे ट्रक ऐसे तेज रफ्तार में दौड़ लगा रहे हैं जिनका ना तो बीमा है ना ही उनका कोई फिटनेश प्रमाणपत्र है लेकिन वह अपनी सेटिंग से तेज रफ्तार में दौड़ रहे हैं ऐसे में अगर कोई दुर्घटना हो जाये और किसी नागरिक कोई क्षति हो तो जिम्मेदार कौन है प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल्बे की माल लोडिंग के लिये जिन ट्रकों का उपयोग होता है उन ट्रकों की हालत बहुत खस्ता है लेकिन इस बात का संज्ञान लेने बाला कोई नहीं है गत दिवस जब मीडिया की टीम ने गंजबासौदा स्थित रेल्बे के मालगोदाम पहुंच कर मालगाड़ी में अनाज लोड करने के लिए भाड़ा करने बाले इन ट्रकों की जांच पड़ताल की तब बहुत खामियां मिली जब इसकी सूचना आरटीओ विभाग को दी गई तब आना कानी करने के उपरांत जब विभाग जांच करने पहुंचा तब अनेक वाहन गायब हो गए फिर भी जानकारी के अनुसार करीब तीन ट्रैकों पर कार्यवाही हुई है अब ऐसे में यह सोचना लाजमी है कि अगर मीडिया बन्धु शिकायत ना करें तो यह मौत के सौदागर ट्रक सड़कों पर यूं ही दौड़ लगाते रहें और प्रशासन केवल मुहं तांकता रहे वही सूत्रों ने बताया है कि यह सब प्रशासन की देखरेख में चल रहा है विदिशा के अधिकारी 10 साल से इस मामले को आज तक उजागर नहीं कर पाए जब मीडिया ने अधिकारी को फोन लगाकर अवगत कराया तो अधिकारी ने मीडिया पर ही आरोप लगाते हुए नजर आए
[metaslider id="122"]