लखनऊ—-नो योर आर्मी’ फेस्टिवल में पहुंचे CM योगी:कहा-सेना देश के 140 करोड़ लोगों का गौरव; सिख रेजिमेंट ने दिखाए हैरतअंगेज करतब—-भारत में बने K-9 वज्र टैंक से लेकर सेना के कई मारक हथियार शुक्रवार को लखनऊ के लोगों के सामने थे। मौका था ‘नो योर आर्मी’ फेस्टिवल का। CM योगी खुद यहां पहुंचे। सिख रेजिमेंट ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। सीएम ने सेना के हथियारों को कंधे पर रखकर उन्हें परखा। वह टैंक के ऊपर भी चढ़े।
उन्होंने कहा कि सेना देश के 140 करोड़ लोगों का गौरव है। मैं रक्षा मंत्री और भारतीय सेना को आभार देता हूं। यूपी के युवाओं को भारतीय सेना को जानने, शौर्य और पराक्रम को समझने का अवसर दिया। इस आयोजन से सीएम योगी के साथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा भी मौजूद रहे।
[metaslider id="122"]