राहुल गांधी ने रायपुर में किसानों के साथ काटी फसल:हंसिया लिए, गमछा बांधे दिखे; बोले- छत्तीसगढ़ मॉडल पूरे देश में दोहराएंगे……….राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे के दूसरे दिन रविवार सुबह नवा रायपुर के पास कठिया गांव पहुंचे। यहां वो किसानों के साथ हाथ में हंसिया लिए और सिर पर गमछा बांधे नजर आए। राहुल ने खेत में धान की कटाई भी की।
राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट भी किया है। इसमें हाथ में धान की फसल लिए राहुल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू दिखाई दे रहे हैं।
पोस्ट में राहुल ने छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए कांग्रेस सरकार के 5 सबसे बेहतरीन काम भी गिनाए हैं। उनका कहना है कि ये छत्तीसगढ़ का ऐसा मॉडल है जिसे पूरे देश में दोहराएंगे।
[metaslider id="122"]