ब्यूरो चीफ – शैलेंद्र मौर्या रायबरेली रायबरेली में हुआ सड़क हादसा तेज रफ्तार सरकारी रोडवेज बस ने बाइक सवार युवक को मारी जोरदार टक्कर बस की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से हुआ घायल वहीं घटना के बाद बस चालक मौके से बस छोड़कर हुआ फरार, मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के कैनाल रोड क्षेत्र का है जहां तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सामने से आ रहे बाइक सवार युवक अजय कुमार पुत्र सुखदेव उम्र 40 वर्ष निवासी राजकीय कॉलोनी को जोरदार टक्कर मार दी बस की टक्कर से अजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये वहीं वहां से गुजर रहे ट्रैफिक के सिपाहियों द्वारा घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया वहीं टक्कर मारने के बाद बस चालक मौके से बस छोड़कर फरार हो गया।