रायबरेली के दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट

– शैलेंद्र मौर्या रायबरेली

डीह में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट पूरे नीधू मजरे पोठई गांव में सुबह लगभग नौव बजे राधेश्याम व अजय कुमार पुत्र मेवा लाल धर्मेंद्र कुमार पुत्र शत्रोहन बृजेश पुत्र पुती लाल गोबिंद धर्मेंद्र  पुत्र शिवराज हरिशचन्द से जम कर चले लाठी-डंडे और ईट गुम्मे ग्रामीणों ने बताया की 29 अक्टूबर को गांव मे सन्त लाल के यहा नौटंकी थी। किन्हीं करणो से नौटंकी बंद कराई गई थी। बताया  जा रहा है जो नौटंकी बन्द हुई  उसका दोस राधेश्याम को बताया जा रहा है ।इसी बात को लेकर  दोनों पक्षों में विवाद हो गया। वहीं पर पूरे नीधू में दशहरा मेला भी चल रहा है। और 2 अक्टबर की रात मे वहां नौटंकी मेले में हो रही थी। इसी बात को लेकर राधेश्याम के समर्थक व अजय कुमार के समर्थक के बीच बात बढ़ गई और जमकर मारपीट हुई इधर पुलिस को मिली सूचना पर डीह थाने की दोनों पीआरबी व डीह थाना की भारी मात्रा में पुलिस बल व एंबुलेंस गांव में पहुंचकर घायलों को डीह सीएचसी पहुंचाया गया। खीचने आई माधुरी पुत्री सूर्य दिन निवासी बान पुरवा  माया देवी पत्नी घनश्याम पूरे नीधू घायल हो गई। घरों व सड़कों पर ईंट गुम्मे फैले हुए थे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights