राजस्थान में बालकनाथ की चुनावी सभा में पहुंचे CM योगी

राजस्थान में बालकनाथ की चुनावी सभा में पहुंचे CM योगी:कहा- तालिबान का इलाज हनुमानजी की गदा, कांग्रेस हर समस्या की जड़——तिजारा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महंत बालकनाथ ने आज नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा- हमने सुना है कि तिजारा विधानसभा सीट से कांग्रेस ने जिसे उतारा है, वह अपने नाम के साथ बड़ी-बड़ी उपमाएं लगाता है। तालिबान का इलाज तो बजरंग बली की गदा के पास ही है। गाजा पट्‌टी में तालिबानी मानसिकता को इजराइल कैसे कुचल रहा है, आप सब देख रहे हैं। गौरतलब है कि तिजारा विधानसभा सीट से कांग्रेस ने इमरान खान को प्रत्याशी बनाया है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान का गौरवशाली इतिहास है, लेकिन कांग्रेस इसे कलंकित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। कांग्रेस देश की हर समस्या का नाम है। मोदी के नेतृत्व में देश की समस्याओं का एक-एक कर समाधान हो रहा है। सभी समस्याएं कांग्रेस की देन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights