बांगरोद
किशन मालवीय
रतलाम जिले में बड़ी ही उत्साह के साथ मनाया 22 जनवरी को श्री राम प्राणप्रतिष्ठा के इस भव्य उत्सव को
अयोध्या के साथ ही रतलाम जिले में भी बड़ा ही उत्साह लोगों में देखने को मिला है
जहाँ लोगों ने अपने अपने शहर व गाँवों में हर तरफ जय श्री राम के नारे व भगवा भगवा झंडे लगे हुए हैं जहाँ सभी गाँवों में मंदिरों व धार्मिक स्थलों को लाइटों से जगमगा दिया है व सभी घरों में श्री राम के झंडे लगाऐ ओर रंगोली बनाई दिप जलाकर दिपावली मनाई
वही रात को विशाल भजन संध्या में झुमते हुए दिखे
अयोध्या के साथ ही रतलाम जिले के ग्राम बांगरोद में भी श्री राम जानकी मंदिर पर विराजमान हुए
जो पुराना श्री राम जानकी मंदिर को गिराकर नया मंदिर बनाया गया जहाँ 18 से रामायण पाठ ओर हवन हुए ओर 22 जनवरी को श्री राम जानकी को मंदिर में विराजमान हुए
वही लोगों ने बड़ी ही उत्साह व धूमधाम के साथ श्री राम जानकी का नगर भ्रमण कर किया गया
साथ ही गाँव में कलश यात्रा जो विर तेजाजी मंदिर से प्रारंभ कि गई जो ढोल नगाड़े डीजे के साथ निकाली जिसमें अधिक से अधिक संख्या में महिलाऐ व लोग उपस्थित रहे
जहाँ श्री राम जानकी के विराजमान के बाद महाआरती कर सभी को प्रसाद वितरण कि गई