रतलाम
रतलाम जिले के सैलाना में पालनपुर से उज्जैन महाकाल मंदिर तक की युवाओं ने साईकिल से यात्रा
जहाँ सैलाना पालनपुर से उज्जैन महाकाल मंदिर के दर्शन के लिए हेल्थ इस वेल्थ क्लब पालनपुर से 500 किलोमीटर की की यात्रा साईकिल से युवाओं का जत्था शुक्रवार रात को नगर में प्रवेश किया
जिनका नगर में राजा मोहम्मद ललित कसेरा बिट्टु ठाकुर लखन चंदेल दिनेश कसेरा अशोक कसेरा आदि ने रात्रि में ठहरने की व्यवस्था की
जिसमें चाय भोजन नास्ता की व्यवस्था की जिसके बाद वापिस सुबह साईकिल यात्रा उज्जैन के लिए रवाना हुई