रतलाम
रतलाम जिले के ग्राम शिमलावदा खुर्द में ग्रेवल रोड निर्माण का भूमि पूजन किया गया
जहा यह सड़क 44 लख रुपए की लागत से बनेगी जो यह रोड 2.5 किलोमीटर तक बनेगी
साथ ही 14 लाख की लागत से बनने वाले अनाज भंडार गोदाम का भी लोकार्पण किया गया
इस ग्रेवल रोड का भूमिपूजन रतलाम ग्रामीण विधायक श्री मथुरालाल डामर जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण पाटिदार जनपद सदस्य सुरेश पाटिदार ओर सरपंच जी ने भूमिपूजन किया
जहाँ राजाराम सिंगार दरबारसिंग हीरालाल मालीवाड आदि ग्रामीणजन मौजूद रहे
[metaslider id="122"]