राजगढ़ जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी की रिपोर्ट
बुधवार देर रात नरसिंहगढ विधानसभा के कुरावर मे मुख्यमंत्री शिवराज सिँह चौहान ने मोहन शर्मा के समर्थन मे बड़ी आमसभा को किया सम्बोधित
बड़े संख्या में माताएं बहने रही उपस्थित
मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन मे कहा कि आपके क्षेत्र के विकास मे कोई रूकावत आने नहीं दूंगा आप सब मिलकर मोहन शर्मा को भारी मतो से विजयी बनाइये उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस कह रही है कि हम महिलाओ को 1500 रूपये प्रतिमाह देंगे यह वहीं कांग्रेस है जो आज लाडली बहनो के खाते मे मेरे द्वारा पैसे डालने को लेकर शिकायत कर रही है लेकिन हम फिर भी बहनो के खाते मे प्रति माह राशि डालते रहेंगे और धीरे धीरे इसे बढाकर 3000रूपये तक करेंगे इसी ठग और झूठी कांग्रेस ने कहा था किसानो का कर्ज माफ करेंगे कर्ज माफ़ी तो हुई नहीं और हमारे किसान भाई बेंको के चककर लगाते रहे परेशान होते रहे जिन परिवारों को पीएम आवास योजना मे मकान नहीं मिला उन्हें हम मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना मे मकान उपलब्ध कराएंगे उन्होंने बड़ी संख्या मे उपस्तिथ मातृशक्ति से घर घर जाकर स्वयं भी भाजपा का प्रचार करने और पार्टी को विजयी बनाने का संकल्प दिलाया सभा को राजगढ़ क लोकसभा सांसद रोडमल नागर ने भी सम्बोधित किया और कहा कि राजगढ़ की पांचो विधानसभा सीटे हम भारी बहुमत से जीत रहे हैं मंच पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त पार्टी प्रत्याशी मोहन शर्मा, उर्मिला राजेंद्र उपाध्याय ,राधेश्याम पचवार्या, केलाश राज, कैलाश सोनी,सत्येंद्र राठौर, सुनील राज,कैलाश राज आदि उपस्तिथ रहे सबने मिलकर पार्टी को विजयी बनाने का संकल्प व्यक्त किया
[metaslider id="122"]