रिपोर्ट-प्रदीप पंसारी
ब्यूरो हेड – महोबा
दिनांक-01/11/2023
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
लोकेशन- महोबा
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
*स्लग- महोबा पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़*
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
एंकर- महोबा जनपद के थाना कोतवाली पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में असलाहा बरामद किए । असलहा बनाने वाले दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार । आपको बताते चलें महोबा पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा जनपद में चलाए जा रहे अपराध की रोकथाम के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए महोबा थाना कोतवाली के क्षेत्र दिसरापुर में आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी जिसमें पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया । छापेमारी के दौरान देसी तमंचे 12 बोर के अधबने तमंचे एवं कारतूस बरामद किए अवैधअसलहा फैक्ट्री से असलाहों को जप्त कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया । जिन पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की गई है।
महोबा पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

[metaslider id="122"]