सांसद खेल स्पर्धा 2024 में भाजपा महिला मोर्चा शामिल हुई चम्मच दौड़ प्रतियोगिता आज सांसद खेल स्पर्धा 2024 का नजरबाग स्थित आखिरी दिन था, जिसमें जिले की महिला मोर्चा ने महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष विभा श्रीवास्तव की नेतृत्व में चम्मच दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया। दर्शकों के बीच यह प्रतियोगिता बड़ी ही रोमांचक रही जिसमें महिलाओं ने चम्मच के साथ संतुलन बनाकर दौड़ पूरी की।विभा श्रीवास्तव ने बताया कि देश व क्षेत्र की महिलाएं , पुरुष के मुकाबले में देश- विदेश में अपना नाम रोशन कर देश को गौरवान्वित कर रही है । सांसद खेल स्पर्धा में जिले की विभिन्न टीमों ने भाग लेकर खेल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, छात्रों ने खो- खो,कबड्डी आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिसका कल पुरस्कार वितरण होगा। सांसद खेल स्पर्धा में कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र सेन जीतू व सहसंयोजक ज्ञानेंद्र सिंह रहे। आज मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना, आशुतोष भट्ट, सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा, मुन्ना लाल साहू, नरेश तिवारी, स्वप्निल तिवारी आदि उपस्थित रहे।
कविन्द पटैरिया पत्रकार
जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म प्र
[metaslider id="122"]