मतदाता जागरूकता हेतु चार पहिया वाहन रैली संपन्न

** ।
————————-
रिपोर्ट – प्रकाश मिश्रा,विदिशा
————————-
लायंस क्लब विदिशा द्वारा प्रशासन के सहयोग से मतदाताओं को जागरूक करने चार पहिया वाहन रैली एस ए टी आई कालेज से प्रारंभ होकर पीतल मिल चौराहा ,स्टेशन, माधवगंज, तिलक चौक, बजरिया,रामलीला चौराहा,ईदगाह चौराहा,बस स्टेंड से चलकर नीमताल चौराहे पर समाप्त हुई।
रैली प्रारंभ होने के पूर्व अपर कलेक्टर श्री योगेश भरसट ने उपस्थित लोगों को मतदान हेतु शपथ दिलाई । उन्होंने कहा कि 2018 में मतदान का प्रतिशत 75.66 था इस बार हम सब मिलकर 80 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं जो मतदाताओं के जागरूक होने पर ही संभव है इसलिये इस रैली का आयोजन किया गया है।
बाइट श्री योगेश भरसट अपर कलेक्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights